फिलीपींस देश में मेडिकल की पढ़ाई सस्ती होती है

यहां पर मेडिकल शिक्षा पूरे पांच साल की होती है

भारतीय रुपए में मेडिकल शिक्षा का खर्च यहां पर 14 लाख से 15 लाख तक पड़ता है

इस खर्च को इंस्टॉलमेंट में दिया जा सकता है

पहले साल में यहां 4 लाख तक फीस लेते हैं

बाकि फीस आने वाले सालों में जमा करनी होती है

फिलीपींस में मेडिकल की पढ़ाई अमेरिकन पद्धति पर चलती है

यहां पूरी पढ़ाई को दो भागों में बांटा गया है

पहला भाग बीएस प्रोग्राम होता है

दूसरा भाग एमडी कोर्स होता है.