राजश्री रानी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें
राजश्री रानी का जन्म 1987 में 8 दिसंबर को हुआ था
उसके बाद राजश्री ने Christ Church College में एडमिशन लिया
इस कॉलेज से राजश्री रानी ने ग्रेजुशएन की डिग्री ली
राजश्री रानी ने टीवी पर मधुबाला से डेब्यू किया था
राजश्री रानी को शॉपिंग करना और बुक पढ़ना काफी पसंद है
राजश्री रानी ने एक्टर गौरव मुकेश जैन संग शादी की है
विनीत पांडेय से राजश्री ने 2008 में शादी की थी और 2014 में तलाक ले लिया था