शाहरुख खान अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं
लोग शाहरुख की बातों के दीवाने हो जाते हैं
शाहरुख से सवाल किया पूछा गया कि अगर वो हिंदू होते तो उनका नाम शेखर कृष्णा होता
इस पर शाहरुख बोलते हैं नहीं शेखर कृष्णा नहीं होता
एसआरके आगे कहते हैं मेरा नाम शेखर राधा कृष्णा होता
शाहरुख कहते हैं मुझे नहीं लगता है कि हिंदू और मुस्लिम होने से कोई अंतर होगा
किंग खान जवाब देते हैं कि एक एक्टर की पहचान एक्टर के रूप में ही होती है
एक्टर को लेकर लोग ये नहीं सोचते कि वो किस समुदाय से है
एक्टर को उसकी एक्टिंग के लिए पसंद किया जाता है
लोग चाहे मुझे किसी नाम से बुलाएं मैं उनके लिए एक एक्टर ही रहूंगा