आपने कई खिलाड़ियों को मैदान में च्युइंग गम चबाते देखा होगा

ये सिर्फ क्रिकेट में नहीं, अन्य स्पोर्ट्स के प्लेयर्स भी चबाते हैं

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर खेल के दौरान च्युइंग गम क्यों चबाते हैं

दरअसल, च्युइंग गम चबाना कोई स्टाइल नहीं है

बल्कि, ध्यान केंद्रित करने के लिए चबाया जाता है

इसको चबाने से हमारा दिमाग एक्टिव हो जाता है

साथ ही मांसपेशियों तक खून का बहाव भी बढ़ जाता है

ताकि, किसी भी काम को एकाग्रता से किया जा सके

इसलिए ज्यादातर प्लेयर ग्राउंड में च्युइंग चबाते दिख जाते हैं

बता दें कि च्युइंग गम तेज चबाने से फोकस भी ज्यादा बढ़ता है