भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप को लड्डू गोपाल कहते है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इनके बाल रूप को पूजने के अलग नियम है



जिसके अनुसार पूजा करने से लड्डू गोपाल अति प्रसन्न होते हैं



जिससे जीवन की सभी परेशानियां दूर होती है जैसे धन की कमी, परिवार में कलेश, आर्थिक समस्याएं इत्यादि



तो आइए जानते हैं गोपाल की पूजा विधि-विधान से कैसे की जाती है



दूध दही और गंगाजल से हर दिन लड्डू गोपाल को स्नान कराएं.



उसके बाद नए वस्त्र पहनाकर लड्डू गोपाल को सजा दें.



फिर विधि-विधान से पूजा करके माखन मिश्री का भोग लगाएं.



घर में जो भी भोजन बने सबसे पहले भगवान को चढ़ाएं.



ध्यान रखें कि लड्डू गोपाल को लहसुन और प्याज से बने भोजन न चढ़ाएं.



दोपहर और शाम के समय लड्डू गोपाल को आसन बिछाकर अवश्य सुला दें.



हर त्यौहार और मांगलिक आयोजन पर भगवान के लिए नए वस्त्र अवश्य लाना चाहिए.