थकान मिनटों में कैसे करें दूर?

ग्रीन टी के सेवन से शरीर की थकान चुटकियों में दूर होती है.

थकान मिटाने के लिए अच्छी नींद लें.

हरी सब्जियां शरीर की थकान दूर करता है.

ब्लूटी के सेवन से शरीर की थकान कम होती है.

थकान दूर करने के लिए मेडिटेशन का सहारा लें.

व्हीटग्रास जूस पीने से शरीर की थकान दूर होती है.

अंकुरित अनाज का सेवन करने से लाभ मिलेगा.

थकान से बचाव के लिए शरीर को एक्टिव रखें.

फलों के सेवन से शरीर की थकान दूर होती है.

alt='ABP Live' title='ABP Live'