लहसुन खाने का स्वाद बढ़ाता है और सेहत के लिए भी अच्छा होता है

लहसुन छीलना एक झंझट का काम लगता है

पहले इसे छीलना और फिर काटना काफी मुश्किल लगता है

लहसुन छीलने के बाद हाथों से महक आना आम बात है

इसे कम करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

1 चम्मच नमक और बेकिंग सोडा का एक पेस्ट बनाएं

इस पेस्ट को हाथों पर मलें और पानी से हाथ धो लें

आटा गूंथने से पहले ही लहसुन छील लें

कोल्गेट और माउथ वॉश से हाथ धोएंगे तो भी ये महक कम होगी

लहसुन छीलने के तुरंत बाद हाथ धो लें.