तंदूरी रोटी को मिट्टी के तंदूर में सेंका जाता है

लोग ढाबे पर जाकर इसका स्वाद लेते हैं

क्योंकि इसे घर में बनाना मुश्किल है

लेकिन अब इस आसान हैक से आप घर पर भी बना सकते हैं

सबसे पहले गेंहू का आटा गूंथकर 20 मिनट के लिए रख दें

गैस ऑन करके कुकर को उल्टा रख दें, इसे वह अंदर से गर्म हो जाएगा

अब रोटी में एक तरफ पानी लगाकर कुकर पर चिपका दें

अब रोटी में दूसरी तरफ पानी लगाएं और हल्की आंच पर उल्टा करके रख दें

2-4 मिनट में तंदूरी रोटी तैयार, इसे घी या मक्खन के साथ सर्व करें.