एलन मस्क ने पिछले महीने क्रिएटर्स के साथ Ads Revenue शेयर करने की बात कही थी



इसके तहत कंपनी Ads से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा क्रिएटर्स के साथ शेयर करती है



आप भी ट्विटर(X) से अच्छा पैसा कमा सकते हैं



इसके लिए आपको 3 शर्तें पूरी करनी होंगी



पहला- आपके अकाउंट पर 500 फॉलोअर्स होने चाहिए



पिछले 3 महीने में अकाउंट पर 5 मिलियन इम्प्रैशन होने चाहिए



आपने X प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ हो



यूट्यूब की तरह एक्स पर भी भारतीय यूजर्स को लाखों की पेमेंट मिलने लगी है



आप भी बताई गई शर्तों को पूरा कर अच्छा पैसा सिर्फ ट्वीट कर कमा सकते हैं