ठंड का मौसम आते ही गुड़ का उपयोग बढ़ जाता है

गुण खाने में स्वादिष्ट होता है

साथ ही में शरीर के लिए भी गुण काफी फायदेमंद होता है

लेकिन जिस गुण को आप खा रहे हैं

वह गुण नकली भी हो सकता है

ऐसे में असली गुण और नकली गुण की इस तरह करें पहचान

असली गुण पानी में डालने पर वह घुलने लगेगा

अगर आप नकली गुण पानी में डालेंगे

तो गुण में मिलावटी पदार्थ पानी में नीचे बैठने लग जाता है

इसके अलावा हमेशा भूरे रंग का गुण चुनें.