बाजार में कई तरीके के चावल मिलते हैं

जो देखने में असली चावल के तरह ही लगते हैं

इन तरीकों से असली और नकली चावल में फर्क पता कर सकते हैं

नकली चावल ज्यादा चमकते हैं

सारे चावलों के आकार और मोटाई एक जैसी होगी

असली की तुलना में ये हल्के होते हैं

पकाते वक्त इनमें से प्लास्टिक की तेज बदबू आएगी

प्लास्टिक के चावल की खुशबू बिस्कुट की तरह होती है

काफी देर तक पकने के बाद भी यह कच्चे ही रहते हैं

नकली चावल पानी में तैरते नहीं हैं