आजकल औरतों को अपने बालों पर तरह-तरह के कलर करवाने का शौक होता है

चाहे सफेद बालों को ढकना हो या फिर ट्रेंड को फॉलो करना

क्या आप जानते है कि घर में चुकंदर की मदद से बालों को नेचुरली बरगंडी कलर दे सकते हैं

इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है

बालों को बरगंडी कलर देने के लिए आपको चुकंदर की जरूरत होती है

सबसे पहले चुकंदर का पल्प निकालना है और मेहंदी पाउडर में मिला लें

अब मेहंदी के घोल में आंवला पाउडर डालकर मिलाएं

ध्यान रखें की ये घोल ज्यादा पतला न हो

अब इस पेस्ट को हेयर डाई की तरह बालों पर अप्लाई करें

अब 2-3 घंटे बाद बालों को वॉश कर और नारियल तेल जरूर लगाएं.