दिवाली का त्योहार कुछ दिनों में आने वाला है

आज जानते हैं कि कैसे आप अपना तकिया साफ कर सकते हैं

आप तकियों को 10- 15 दिनों में धूप लगाते रहें

तकिए को साफ करने के लिए आप एंटी बैक्टीरियल स्प्रे लगाएं

वैक्यूम क्लीनर से तकिए की सफाई करें

कुछ तकियों को आप वाशिंग मशीन में भी साफ कर सकते हैं

ध्यान रखें कि मशीन धीरे से चलाएं

इसमें आप अच्छे से डिटर्जेंट भी डालें

धुलाई के बाद तकियों को सही से सुखाना भी जरूरी है

आप ड्रायर की मदद से भी तकिए को सुखा सकते हैं.