तवे को चांदी की तरह चमकाना है तो सिरके का इस्तेमाल करें

सबसे पहले तवे को गरम कर लें फिर उस पर सिरका डालकर पूरे पर फैला दीजिए

इसके बाद स्क्रबर से अच्छे ढंग से साफ कर लें

बेकिंग सोडा से भी आप तवे को चमका सकती हैं

इसके अलावा नींबू और गरम पानी से भी तवे का कालापन कम कर सकती हैं

ऐसे में आप कुछ बाते ध्यान रखें जिससे तवा काला नहीं पड़ता है

सबसे पहली बात तो तवे पर रोटी ही बनाएं, सब्जी चावल ना गरम करें

इसके अलावा तवे को हमेशा पोछकर ही रखें

तवे को गीला रखने से उसमें जंग लग जाती है

अब आप इन उपायों को ध्यान में रखकर तवे के कालेपन को कम कर सकती हैं.