साल 2021 में भारत में 50,000 से भी ज्यादा साइबर अटैक केस हुए हैं

साल 2021 में भारत में 50,000 से भी ज्यादा साइबर अटैक केस हुए हैं

ये हैकर्स लोगों का बैंक अकाउंट साफ करने की फिराक में रहते हैं



आपको पता भी नहीं चलेगा कि आप फोन हैक या टैप. ये हैकर साइलेंट ढंग से काम करते हैं



साइबर सिक्योरिटी का ख्याल करते हुए इससे बचने की कई ट्रिक्स लोगों को बताई जाती है



इस ट्रिक से लोग पता लगा सकते हैं कि उनका फोन किसी ने हैक या टैप तो नहीं किया हुआ



सबसे अपने डायल पैड पर *#21# नंबर डायल करना होगा. जिसके बाद MMI Code Start हो जाएगा



यहां आपको कॉल फॉरवार्डिंग के ऑप्शन दिखाई देंगे



यदि इन ऑप्शन में से किसी के भी आगे Forwarded लिखा आ रहा है तो समझ जाएं आपको फोन हैप या टैप है



इस हैकिंग या टैपिंग को आप ##002# डायल करके तुरंत रोक सकते हैं



ये नंबर डायल करते ही आपको फोन की सारी फॉरवार्डिंग बंद हो जाएगी



इस तरह आप अपने मोबाइल की सारी इंफॉर्मेशन को सिक्योर कर सकते हैं

इस तरह आप अपने मोबाइल की सारी इंफॉर्मेशन को सिक्योर कर सकते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

क्या मोबाइल चार्जर को सॉकिट में लगा छोड़ देते हैं?

View next story