दुनिया में अमीर बनने की सबकी तमन्ना होती है पर निवेश के बारे में पूछने पर अधिकतर लोग कहते हैं

सैलरी कम है, इसलिए सेविंग नहीं कर पाते हैं निवेश करने के लिए पैसे से ज्यादा मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत होती है

सबसे पहले तो अपने खर्चों को कंट्रोल करें और निवेश शुरू करें

निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें इससे पता चलेगा कि निवेश कहां और किस स्कीम में करना है

21 साल की उम्र से हर महीने 10 हजार की SIP करते हैं तो 42 साल की उम्र तक करोड़पति बन जाएंगे जबकि आपने केवल 25 लाख रुपये के करीब ही निवेश किया है

15 सालों के लिए 15 फीसदी सालाना ब्याज पर हर महीने 15 हजार निवेश करें तो कुल निवेश 27 लाख रुपये और मिलने वाली राशि 1 करोड़ 27 लाख रुपये से ज्यादा होगी

15 हजार रुपये 30 साल के लिए निवेश करते हैं तो दस करोड़ से ज्यादा का फंड बनता है और इसमें आपका निवेश सिर्फ 54 लाख रुपये का होगा

रिटर्न का आंकड़ा बढ़ या घट सकता है क्योंकि ये बाजार के ट्रेंड पर भी निर्भर करता है कुछ फंड्स ने 20 फीसदी तक रिटर्न दिया है और लोगों को करोड़पति बनाया है

म्यूचुअल फंड में कंपाउंड रिर्टन मिलने से छोटा निवेश भी लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड बन जाता है तो ये जरूरी है कि आप जल्द से जल्द SIP शुरु करें और लॅान्ग टर्म तक बनें रहे

SIP के जरिये हर महीने म्यूचुअल फंड में 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं लगातार रिटर्न से लाखों-करोंड़ों का फंड बन सकता है

Thanks for Reading. UP NEXT

फंड से कमाई का फंडा

View next story