अदरक वाली चाय काफी लोग पसंद करते हैं

साथ में अदरक वाली चाय पीना शरीर के लिए भी फायदेमंद होता है

लेकिन क्या आप जानते हैं चाय बनाते वक्त अदरक कब डालना चाहिए

आपको बता दें कि चाय में अदरक हमेशा एक उबाल के बाद ही डालना चाहिए

कुछ लोग चाय में अदरक कूट कर डालते हैं

जिससे चाय में अदरक का रस सही से नहीं घुल पाता है

चाय में अदरक हमेशा कद्दूकस करके डालनी चाहिए

कद्दूकस करके अदरक डालने से चाय में अदरक का रस अच्छे से घुल जाता है

जिससे अदरक का रस बिल्कुल भी बर्बाद नहीं होता

साथ में चाय का स्वाद भी अच्छा आता है.