महिलाओं के लिए सोलह शृंगार का विशेष महत्व होता है.



चूड़ियां भी इन्ही सोलह शृंगार की चीजों में से एक है.



हिंदू सुहागिन महिलाएं चूड़ियों को सुहाग की निशानी मानी जाती है,



इसलिए शादी के बाद सुहागिन महिला की



कलाई कभी भी सूनी नहीं रहती है.



मान्यता है कि शादी के बाद महिलाओं को 21 चूड़ियां पहनना शुभ होता है.



दोनों हाथों में बराबर मात्रा में सोने या चांदी की चूड़ियां पहननी चाहिए.



शास्त्र के अनुसार, सुहागिन महिलाओं के चूड़ी पहनने से पति की आयु बढ़ती है.



मान्यता है कि चूड़ी दान करने से बुध देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.