भारत में इन दिनों सीमा हैदर की लव स्टोरी काफी चर्चा में है

इसका कारण है पहले से शादीशुदा होने के बावजूद पाकिस्तान से भारत आना

वो भी चार बच्चों के साथ

सीमा के भारत आने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं

सुरक्षा एजेंसियों की नजर भी सीमा पर बनी हुई है

 सीमा हैदर और सचिन की मुलाकात पब्जी गेम के जरिए हुई

गेम खेलने के दौरान सीमा भारत के सचिन को दिल दे बैठी

उनका प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि वह बिना वीजा के सरहद लांघ सचिन के पास आ गई

सीमा ने नेपाल का टूरिस्ट वीजा लिया और दुबई के रास्ते काठमांडू पहुंची

वहां से वह बस पकड़कर भारत अपने प्रेमी के पास आ गई