छूट नीति के तहत बहुत सारे कैदी को रिहा कर दिया जाता है

क्या आप जानते हैं, छूट नीति या रेमिशन पॉलिसी क्या है?

यह पॉलिसी किसी कैदी कि सजा काटने की अवधि को कम कर देती है

यानी अदालत द्वारा दिए गए समय से पहले ही कैदी रिहा हो सकता है

किसी कैदी की सजा कम करने से पहले कई चीजों पर विचार - विमर्श होता है

हर एक राज्य के इस मामले में अलग नियम होते हैं

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 433 में इसका प्रावधान है

छूट नीति के तहत कैदी समय से पहले अपनी रिहाई के लिए अर्जी दे सकते हैं

जेल में कैदी के अच्छे बर्ताव से उसकी सजा को माफ किया जाता है

अपराधी के अपराध की गंभीरता को भी ध्यान में रखकर सजा को माफ किया जाता है