मोर एक खूबसूरत जीव है

यह भारत का राष्ट्रीय पक्षी भी है

इसके प्रजनन से जुड़ी एक अजीब बात बताई जाती है

धारणा है कि मोरनी मोर के आंसू के जरिए गर्भवती होती है

इस बात में कोई सच्चाई नहीं है

फिर आखिर मोरनी गर्भवती कैसे होती है?

मोर के प्रजनन का तरीका भी बाकी पक्षियों की तरह ही होता है

मोर भी संबंध बनाकर प्रजनन करता है

संबंध बनाते समय नर पक्षी मादा की पीठ पर सवार होता है

इसी दौरान नर का स्पर्म मादा के शरीर में जाता है