अंडमान निकोबार बेहद खूबसूरत और हरा-भरा आइलैंड है

यहां की संस्कृति बहुत ही अनोखी है

अंडमान घूमने के लिए IRCTC बढ़िया पैकेज लाया है

जानें इस पैकेज में क्या खास है

अंडमान का यह पैकेज 4 रात और 5 दिन का है

ये फ्लाइट की यात्रा का पैकेज है

इस पैकेज में AC रूम और खाने की व्यवस्था मिलेगी

एयरपोर्ट से आने-जाने और घूमने के लिए गाड़ी भी मिलेगी

इस टूर पैकेज में पोर्ट ब्लेयर हैवलॉक भी शामिल है

इस पैकेज के लिए आपको प्रति व्यक्ति 24,040 रुपए खर्च करने होंगे