क्या आप बता सकते हैं कि साल में ऐसे

क्या आप बता सकते हैं कि साल में ऐसे कितने महीने होते हैं जिसमें 28 दिन होते हैं?

ABP Live
किसी ने सही कहा है कि सामान्य ज्ञान इतना भी सामान्य नहीं होता.
ABP Live
Image Source: Getty Images

किसी ने सही कहा है कि सामान्य ज्ञान इतना भी सामान्य नहीं होता.

सामान्य ज्ञान एक ऐसी चीज है जिसे सिखाया नहीं जाता.
ABP Live
Image Source: Pexels

सामान्य ज्ञान एक ऐसी चीज है जिसे सिखाया नहीं जाता.

हम सभी अपनी आनुवंशिक बुद्धि से सामान्य ज्ञान का निर्माण करने की क्षमता के साथ पैदा हुए हैं.
Image Source: Pexels

हम सभी अपनी आनुवंशिक बुद्धि से सामान्य ज्ञान का निर्माण करने की क्षमता के साथ पैदा हुए हैं.

Image Source: Pixabay

इसे कुछ लोग आईक्यू समझ लेते है, जो बुद्धि ज्ञान लागू करने की क्षमता है.

Image Source: Pexels

सामान्य ज्ञान में अनुभव से हासिल ज्ञान का उपयोग करके हम जवाब तक पहुंचते है.

Image Source: Getty Images

चलिए सामान्य ज्ञान को परखने वाले सवाल पर वापिस आते है.

Image Source: Getty Images

आप सोच रहे होंगे कि जवाब फरवरी है. लेकिन यह गलत जवाब है.

Image Source: Getty Images

एक बार फिर से सवाल को ध्यान से पढ़ें.

Image Source: Getty Images

सही जवाब है 12 महीने. क्योंकि साल के 30 और 31 दिन वाले महीनों में भी 28 दिन होते ही है.