3 हजार साल पहले यहूदियों ने केरल के मालाबार तट से भारत में एंट्री ली

यहूदी राजा सुलेमान हिंदुस्तान के साथ व्यापार में खासी दिलचस्पी रखता था

यहूदी भारत से मसाले और रेशम ले जाया करते थे

धीरे-धीरे यहूदियों ने भारत में रहना शुरू कर दिया

साल 1940 के दौरान भारत में इनकी संख्या करीब 50 हजार थी

देश में तब आजादी के लिए संघर्ष चल रहा था

करीब 22 सौ साल पहले जुडिया से यहूदी शरणार्थी भारत आए

जुडिया में रोमन शासक इनको परेशान कर रहा था

यह रिफ्यूजी यहूदी महाराष्ट्र में आकर बस गए

अब भी करीब साढ़े 3 हजार यहूदी मुंबई समेत महाराष्ट्र के आसपास में रहते हैं.