रावण माता सीता का हरण कर लंका ले गया था.



सीता माता का हरण उस समय हुआ जब वो प्रभु श्री राम के साथ 14 वर्ष के लिए वनवास पर थी.



उनके 14 वर्ष के वनवास में केवल एक वर्ष बचा था जब रावण ने माता सीता का हरण कर लिया और लंका ले गया.



वाल्मीकि जी ने रामायण में लिखा माता सीता लंका में कुल 435 दिन रही थीं.



रावण ने पहले माता सीता को मंदोदरी के महल में रखा.



इसके बाद सीता माता अशोक वाटिका में रहीं.



माता सीता अशोक वाटिका में कुल 11 महीने तक रहीं.



माता सीता जब लंका सा लौटी तब उनकी आयु 33 साल थी.



विजयदशमी वाले दिन प्रभु श्री राम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी.