गोस्वामी तुलसी दास ने महाकाव्य रामचरितमानस की रचना की थी.



रामचरितमानस चौपाई, दोहे, श्लोक, सोरठे और छंठ से बना है.



रामचिरतमानस में कुल 4608 चौपाइयां हैं.



रामचिरतमानस में चौपाई के जप मात्र से सभी मनोकामनाओं की पूर्ण होती हैं.



अयोध्या कांड के शुरु में राम-सीता के विवाह से जुड़ी 8 चौपाई बहुत महत्वपूर्ण हैं.



इन 8 चौपाइयों के पाठ से घर की तंगी दूर की जा सकती है.



आर्थिक स्थिति को सुधारने साथ आप दरिद्रता को भी दूर कर सकते हैं.



श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि।
बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि।।



तो आप भी रामचरितमानस की महिमा को समझे और करें पाठ.