कागज का इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज और घर से लेकर ऑफिस तक हर जगह होता है

कागज बनाने के लिए लकड़ी की लुगदी, गेहूं का भूसा, कपड़े के टुकड़े आदि का इस्तेमाल होता है

इसका निर्माण पूर्ण रूप से पेड़-पौधों से संबंधित है

इसे बनाने के लिए पेड़-पौधों से मिलने वाला सेल्यूलोज इस्तेमाल होता है

कागज के लिए उन पेड़-पौधों को चुना जाता है जिसकी लकड़ी में रेशों का मात्रा अधिक हो

इनको गोल टुकड़ो में काटा जाता है

इसके बाद छिलके हटाकर इन्हें फैक्ट्री भेजा जाता है

इसके बाद इसकी लुगदी बनाई जाती है

पल्प तैयार होने के बाद उसे पीटा और निचौड़ा और उसमें मिट्टी या केमिकल मिलाया जाता है

आखिर में लुगदी को कागज बनाने के लिए मशीन में डाल दिया जाता है.