PM मोदी ने 1983 में राजनीति विज्ञान में एमए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया था.

PM मोदी के पास यूरोपियन पॉलिटिक्स, इंडियन पॉलिटिक्स एनालिसिस और साइकलॉजी ऑफ पॉलिटिक्स जैसे सब्जेक्ट थे.

पीएम मोदी को एमए फर्स्ट ईयर में 400 में से 237 मार्क्स मिले थे

सेकंड ईयर में उन्हें 400 में से 262 मार्क्स मिले थे

दोनों ईयर के मार्क्स मिलाकर पीएम मोदी को 800 में से कुल 499 अंक हासिल हुए थे.

पीएम मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से साल 1978 में बीए की डिग्री ली थी.

हाईस्कूल की परीक्षा गुजरात बोर्ड से 1967 में पास की थी

अपनी स्कूली शिक्षा वडनगर से पूरी की.

किशोरावस्था में भाई के साथ चाय की दुकान चलाई