शकुन शास्त्र के अनुसार,

महिलाओं के शरीर पर बाएं अंग पर छिपकली गिरना शुभ माना जाता है.

Image Source: abplive

महिलाओं के माथे के बाएं तरफ

छिपकली गिरने से रिश्ते की उलझनें दूर हो सकती हैं.

Image Source: abplive

दाहिने हाथ पर छिपकली गिरने से धन लाभ और

नौकरी-व्यवसाय में नए अवसर मिलने की संभावना है.

Image Source: abplive

छिपकली का गले पर गिरना

धन-संपत्ति और समाज में सम्मान बढ़ने का संकेत देता है.

Image Source: abplive

यह परिवार के किसी सदस्य से

शुभ समाचार मिलने और यात्रा होने का भी सूचक है.

Image Source: abplive

महिलाओं के दाहिने पैर पर छिपकली गिरने का ज्योतिष के अनुसार यह एक सकारात्मक संकेत है जो प्रगति,

सफल यात्रा या नए करियर के अवसरों का संकेत देता है.

Image Source: abplive

कमर के दाईं ओर गिरने पर

धन लाभ या खुशियां आने के संकेत मिलते हैं.

Image Source: abplive

अगर यह छिपकली कमर के बाईं ओर गिरती है,

तो स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

Image Source: abplive

अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए, स्नान करने,

पुराने वस्त्र त्यागने और मंदिर में दीपदान करें जिससे आपकी जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होगी.

Image Source: abplive