सत्कर्म और धर्मकार्य में मन लगेगा.
सुख-शांति का माहौल रहेगा.
आज आपके प्रयासों से आपके कैपिटल में वृद्धि होगी और कुछ पुराने सौदे भी फायदेमंद साबित होंगे
हल्की-फुल्की असहमति हो सकती है लेकिन उसे संभालना संभव रहेगा.
आपके प्रोफेशनल स्किल्स की तारीफ होगी, लेकिन किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय में जल्दबाजी न करें.
प्रभाव से घर में चल रहे तनाव में कमी आएगी.
लोग आज सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे.
संतुलित आहार और व्यायाम से दिन अच्छे से कटेगा.
लक्की नंबर: 5, अनलक्की नंबर: 3