में किसी से तीखी नोक-झोंक हो सकती है.
बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं.
आय में वृद्धि होगी, भाग्य का साथ रहेगा.
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे.
दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें.
अपनी माँ का भावनात्मक साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सकेंगे.
देखने जाने की प्लानिंग बन सकती है.
साथ बैठकर उनसे ज्ञान लेना चाहिए.
लक्की नं-9, अन लक्की नं. 1