चन्द्रमा 8th हाउस में होने से

ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है.

Image Source: abplive

बिजनेस में आप स्वयं को कमजोर देश की तरह टेंशन से घिरे पाएंगे,

दिन कुछ उथल-पुथल वाला रह सकता है.

Published by: निशात अंजुम
Image Source: abplive

बिजनेस में आपके लिए परिस्थिति कठिन होगी जिससे आपका ध्यान भटक सकता है,

आपको पूरी एकाग्रता के साथ परिस्थिति को सुधारने के लिए प्रयास करने होंगे.

Image Source: abplive

नौकरी में कुछ पूर्व योजनाओं में बाधा

आने के कारण मन में बेचैनी हो सकती है.

Image Source: abplive

वर्कस्पेस पर क्षमता से अधिक काम की जिम्मेदारी लेना और

काम करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है.

Image Source: abplive

परिवार में किसी भी काम को संपन्न करने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है,

किन्तु आपकी यह मेहनत जल्द ही सुफल लाएगी, जीवनसाथी के साथ खुशनुमा समय बिताने के लिए निकालना चाहेंगे.

Image Source: abplive

स्टूडेंट्स स्टडी पर फोकस नहीं बना पाएंगे.

नींद न आने की समस्या से आप परेशान रहेंगे.

Image Source: abplive

यंग जनरेशन अपने

भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे.

Image Source: abplive

लक्की कलर ग्रीन,

लक्की नं-5, अनलक्की नं. 7

Image Source: abplive