चन्द्रमा 12th हाउस में होने से

नए कानूनी दांव पेचों को सिखें.

Image Source: abp live

बिजनेस में ध्यान रखें कि पैतृक व्यवसाय में विवाद बढ़ सकते हैं,

शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकालने का प्रयास करें.

Image Source: abp live

ज्यादा गुस्सा और आवेश में आना उचित नहीं है,

समय अनुसार अपने व्यवहार में भी लचीलापन लाएं.

Image Source: abp live

नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से अभी भी व्यवसाय गतिविधियां सामान्य ही रहेगी,

इसलिए वर्तमान में जैसा चल रहा है, अभी उसी पर ध्यान केंद्रित रखें तो उचित रहेगा.

Image Source: abp live

वर्कस्पेस पर काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे प्राप्त करने के लिए ज्यादा

मेहनत करनी पड़ेगी.

Image Source: abp live

वर्कस्पेस पर वर्कलोड ज्यादा होने से आप चिंतित तथा नेगेटिव हो सकते है,

चिंता चिता के समान है, इसलिए चिंता और नकारात्मक संगत से बचना चाहिए, तभी वह आगे बढ़ सकेंगे.

Image Source: abp live

जीवनसाथी को लेकर यदि आपके मन में कोई गलतफहमी थी

तो वह भी इस दौरान दूर होने में समय लगेगा.

Image Source: abp live

दूसरों की फिटनेस स्पोर्ट्स पर्सन को

तनाव में रखेगी.

Image Source: abp live

लक्की कलर ऑफ व्हाइट, लक्की नं-3,

अनलक्की नं. 9

Image Source: abp live