चन्द्रमा 11th हाउस में होने से

प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए नए तरीके अपनाए.

Image Source: abplive

प्रीति, त्रिग्रही योग के बनने से बिजनेस में

सडनली प्रॉफिट होने से चेहरे पर मुस्कान आएगी.

Image Source: abplive

बिजनेसमैन का अगर प्रॉपर्टी रिलेटेड कोई मामला अटका है,

तो उस पर ध्यान दें काम बनने की संभावना है.

Image Source: abplive

एंप्लॉयड पर्सन के अदर ब्रांच में ट्रांसफर होने की संभावना है,

इसलिए अपना बैग और मन पहले से ही तैयार कर लें.

Image Source: abplive

वर्कस्पेस पर टारगेट अचीव करने में सफल होंगे.

लेकिन आप अहंकार से दूरी बनाए रखें.

Image Source: abplive

मौसम के बदलाव के कारण जुकाम,

बुखार और एलर्जी की समस्या हो सकती है.

Image Source: abplive

जिन कामों की जिम्मेदारी खुद स्वीकार की है,

उन्हें ठीक से निभाने की कोशिश करें और एक समय पर एक ही काम करने का प्रयास करें.

Image Source: abplive

लक्की कलर पर्पल,

लक्की नं-2, अनलक्की नं. 4

Image Source: abplive

फैमिली के साथ किसी नई जगह घूमने की प्लानिंग बन सकती है.

सोशल लेवल पर एक्सपेंडिचर पर कंट्रोल करना होगा.

Image Source: abplive