चन्द्रमा 9th हाउस में होने से

अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य.

Published by: निशात अंजुम
Image Source: abplive

बिजनेसमैन बिजनेस रिलेटेड टैवलिंग कर रहे है, तो पूर्व और दक्षिण दिशा की

टै्रवलिंग करें लेकिन उत्तर दिशा में टै्रवलिंग न करें क्योंकि यह ’दिशा शूल’ मानी जाती है, अगर बहुत ज़रूरी हो तो, टै्रवलिंग से पूर्व गुड़ खाकर.

Image Source: abplive

और पांच कदम पीछे चलकर

फिर दिशाशूल की तरफ़ जा सकते हैं.

Image Source: abplive

शुभ, सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से बात करें

बिजनेसमैन की तो वो अपनी सूझबूझ से अपोजिट सिचुएशन को भी अनुकूल कर पाने में आप सफल रहेंगे.

Image Source: abplive

वर्कप्लेस पर जो कार्य काफी लंबे समय से रुके हुए हैं,

उन्हें इस समय पूर्ण करने पर फोकस करना चाहिए.

Image Source: abplive

एंप्लॉयड पर्सन को संतान की परवरिश को लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए,

इसलिए संतान के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करें.

Image Source: abplive

कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के द्वारा की गई मेहनत का उन्हें फल मिल सकता है,

एग्जाम में अपेक्षित परिणाम मिलने की प्रबल संभावना है.

Image Source: abplive

यंग जनरेशन आप स्मार्ट एंड पॉजिटिव पर्सन की संगत का प्रयास करें

इससे आपके भीतर की नेगेटिविटी दूर होगी और आप में पॉजिटिविटी आएगी.

Image Source: abplive

लक्की कलर रेड,

लक्की नं-7, अन लक्की नं. 3

Image Source: abplive