चन्द्रमा 8th हाउस में होने से खुद के

वाहन से यात्रा करते समय सावधानी बरते.

Image Source: abplive

बिजनेस में ग्रहस्थिति आपके अनुकूल नहीं होने

से आपको अपने आलस्य को दूर करना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी.

Image Source: abplive

फैमिली बिजनेस में हिस्सेदारी को

लेकर विवाद की सिचुएशन बन सकती है.

Image Source: abplive

करियर में बढ़त की पूरी उम्मीदें कायम रहेंगी.

वर्कस्पेस किसी प्रोजेक्ट के डिले होने से आप कुछ परेशान रह सकते हैं.

Image Source: abplive

अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि आपका पेट कमजोर बना हुआ है,

आप जो खाते हैं और जिस स्वास्थ्य कार्यक्रम का पालन करते हैं, उसके बारे में आपको दिमाग में रखने की जरूरत है.

Image Source: abplive

घर में अप्रिय बातों से निपटना पड़ेगा,

जीवनसाथी पर चिल्लाएं नहीं.

Image Source: abplive

यंग जनरेशन लव लाइफ के चक्कर में न पड़े

वह अपने भविष्य को संवारने में लग जाएं.

Image Source: abplive

स्टूडेंट्स को सेहत को लेकर योग और प्राणायाम का सहारा लेना चाहिए

तब ही वो बेहतर स्टडी कर अपने भविष्य का संवार पाएंगें.

Image Source: abplive

लक्की कलर सिल्वर,

लक्की नं-5, अनलक्की नं. 4

Image Source: abplive