चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से

पराक्रम व करेज में होगी वृद्धि.

Image Source: abplive

बिजनेस से रिलेटेड किसी नए एग्रीमेंट को करने जा रहे हैं,

तो आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा.

Image Source: abplive

पार्टनरशिप बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ फल देने वाला रहेगा,

इसका लाभ उठाना चाहिए और मार्केट के कामों को करने में जुट जाएं.

Image Source: abplive

ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे,

और संबंध मधुर हो जाएंगे.

Image Source: abplive

किसी शुभ संस्कार समारोह में जाने के लिए

सपरिवार निमंत्रण मिलेगा तो आपको सपरिवार जाना चाहिए.

Image Source: abplive

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट एंड स्पोर्ट्स पर्सन के लिए दिन उत्कृष्ट होगा

उन्हें किसी से अपने फील्ड में सफलता पाने का गुरु मंत्र मिल सकता है.

Image Source: abplive

वर्किंग वुमन को ऑफिस में मेहनत के साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर भी ध्यान देना होगा,

हार्ड वर्क नहीं र्स्माट वर्क के साथ क्वालिटी विद वर्किंग को अपनाएं.

Image Source: abplive

बात करें सेहत की तो

आपकी सेहत ठीक रहेगी.

Image Source: abplive

लक्की कलर गोल्डन,

लक्की नं-8, अनलक्की नं. 4

Image Source: abplive