चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक

सुख-सुविधाओं में कमी आएगी.

Image Source: abp live

बिजनेसमैन बिजनेस में जोखिम और रिस्क प्रवृत्ति के

कार्यों में विरोधी निवेश न करें.

Image Source: abp live

बिजनेस के साथ ही अपने प्रतिष्ठान के पेंडिंग कामों की भी योजना बनाएं,

पेंडेंसी बढ़ने न दें, जितना हो उन्हें कम्पलिट करने के प्रयास करें.

Image Source: abp live

अगर आपने नई नौकरी ज्वाइन की है, तो उन्हीं कामों को लिए हामी भरे जो खुद कर सकते हैं,

अन्यथा काम न कर पाने के चलते आप कार्यस्थल पर हंसी के पात्र बन सकते है.

Image Source: abp live

बॉस एंड सीनियर के साथ पहली बार कार्य करने में

आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

Image Source: abp live

सार्वजनिक रूप से हंसी के पात्र बनने से अच्छा है बहुत ही सचेत और सतर्क हो

कर काम करें, आपकी वाणी बहुत कठोर हो सकती है.

Image Source: abp live

आपके वैवाहिक संबंधों में कुछ परेशानियां आएंगी, घर के कठोर फैसले भावुकता में आकर न करें

बल्कि अच्छी तरह से सोच विचार करने के बाद ही करें तो अच्छा रहेगा.

Image Source: abp live

कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स असफलता देख कर परेशान होने के बजाय इस बात की तलाश करें

कि असफलता क्यों मिली, प्रयास में क्या कमी थी.

Image Source: abp live

लक्की कलर ग्रे,

लक्की नं-4, अनलक्की नं. 1

Image Source: abp live