चन्द्रमा आपकी राशि में

होने से बौद्धिक-विकास होगा.

Image Source: abp live

वर्कस्पेस पर मिश्रित परिणाम वाला

दिन लग रहा है, मन बेचैन रहेगा.

Image Source: abp live

वर्किंग वुमन के वर्कस्पेस पर नए संपर्क

बनेंगे जो आपके करियर के लिए लाभकारी रहेंगे.

Image Source: abp live

ध्रुव, व्याघात, सर्वाअमृत योग के बनने से बिजनेस

में मेहनत कर सकेंगे, सितारों का साथ मिलेगा.

Image Source: abp live

पार्टनरशिप बिजनेस में आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने की संभावना है,

कहीं से धन प्राप्त होने की संभावना है.

Image Source: abp live

किसी पुराने मित्र के संपर्क से मन आनंदित होगा, अनावश्यक चिंतन से मन व्यथित रहेगा,

किसी जटिल समस्या के समाधान में पिता का सहयोग उपयोगी साबित होगा.

Image Source: abp live

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट एंड स्पोर्ट्स पर्सन पुराने मित्रों से फोन पर बातें करने से आनंद में इजाफा,

घर में रहते हुए बोर हो चुके हैं तो मन हल्का होगा.

Published by: हर्षिका मिश्रा
Image Source: abp live

यंग जनरेशन पर परिवार की बागडोर आ सकती है.

आपके स्वास्थ्य के सितारे किसी समस्या का संकेत नहीं दे रहे हैं.

Published by: हर्षिका मिश्रा
Image Source: abp live

लक्की कलर पिंक,

लक्की नं-5, अन लक्की नं. 1

Published by: हर्षिका मिश्रा