चन्द्रमा 12th हाउस में होने से

आपकी भावनाओं और अंतर्ज्ञान पर असर डालेगा.

Image Source: abp live

आपके दिन के शुरुआत में स्वास्थ्य कुछ बिगड़ सकता है,

हालांकि दोपहर के बाद आप बेहतर महसूस करेंगे.

Published by: कहकशां परवीन
Image Source: abp live

कार्यस्थल पर छोटी

चुनौतियाँ आ सकती हैं.

Image Source: abp live

सहकर्मियों के साथ सहयोग से

समाधान निकल सकते हैं.

Image Source: abp live

संतान की फरमाइश पर भारी वाहन खरीदने की भी संभावना है,

जो आपके खर्चों को और बढ़ा सकता है.

Image Source: abp live

कुछ नए दोस्त बन सकते हैं,

लेकिन करीबी से झगड़ा होने की भी संभावना है.

Image Source: abp live

छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न दें

और अपने जीवन का आनंद लें.

Image Source: abp live

स्टूडेंट्स को पढ़ाई में ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है,

क्योंकि वे अपना समय मोबाइल या टीवी पर बर्बाद कर सकते हैं.

Image Source: abp live

लक्की कलर-पीला, लक्की नं-7,

अनलक्की नं-1

Image Source: abp live