चन्द्रमा 12th हाउस में होने से

विदेशी संपर्क से हानि होगी.

Image Source: abplive

ग्रह गोचर आपके विरूद्ध होने से बिजनेसमैन को अलर्ट रहना

होगा अन्यथा देश-विदेश की फ्रेंचाइजी आपके हाथ से छिन सकती है.

Image Source: abplive

बिजनेसमैन को बहुत सोच समझकर कार्य और निवेश करना होगा बिना सोचे समझे निवेश करने से,

धन डूब सकता है.

Image Source: abplive

वर्कप्लेस पर दूसरों के साथ बहुत सोच समझकर व्यवहार करना होगा,

क्योंकि जूनियर के साथ कहासुनी होने की आशंका है, ऐसे में अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें.

Image Source: abplive

ऑफिस में अगर वुमन एचआर है तो

उनके साथ किसी भी तरह के डिबेट से बचना है.

Image Source: abplive

स्टूडेंट्स को फियर ऑफ आस्किंग क्वेश्चन से

बाहर निकलना होगा तब ही वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ पाएंगे.

Image Source: abplive

यंग जनरेशन आप चाहे घर हो या फिर बाहर सभी जगह के

नियमों का कठोरता से पालन करते हुए एक शिष्टाचार मनुष्य का परिचय दें.

Image Source: abplive

फैमिली के साथ मिलकर दान-धर्म, पूजा-पाठ करें.

स्वास्थ्य को लेकर अगर सीने में दर्द या भारीपन महसूस होता है तो गंभीरता से लें.

Published by: निशात अंजुम
Image Source: abplive

लक्की कलर ऑरेंज,

लक्की नं-5, अन लक्की नं. 3

Image Source: abplive