हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी

तिथि को तुलसी विवाह मनाया जाता है.

Image Source: abp live

हिंदू धर्म में तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप कहा जाता है,

इसलिए तुलसी विवाह को बेहद खास और शुभ दिन माना जाता है.

Image Source: abp live

धार्मिक मान्यताओं कि अनुसार इस दिन विष्णु प्रिया तुलसी और भगवान शालिग्राम का

विवाह करवाने से घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य बढ़ता है.

Image Source: abp live

कहते हैं कि विष्णु प्रिया तुलसी और भगवान शालिग्राम की

पूजा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

Image Source: abp live

तुलसी विवाह के पूजा में इन सामग्री को जरूर शामिल करें,

क्योंकि इनके बिना ये पूजा अधूरी मानी जाती है.

Image Source: abp live

सबसे पहले पूजा करने के लिए केले के पत्ते और

गन्ना से मंडप तैयार करें.

Image Source: abp live

तुलसी के पौधे के साथ-साथ, शिलग्राम जी और

भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें.

Image Source: abp live

पूजा में मां तुलसी को सोलह श्रृंगार की सामग्री बिछुए,

चुनरी, सिंदूर, मेहंदी, बिंदी, काजल आदि को अर्पित करें.

Image Source: abp live

इसके बाद पूजा में मौसमी फल और सब्जियां, आंवला, बेर, मूली, सिंघाड़ा, अमरूद, नारियल, कपूर, चंदन,

हल्दी की गांठ और घी के 11 दीपक जलाएं, साथ ही भजन करके आरती करें.

Image Source: abp live