लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की

शुरुआत हो चुकी है.

Image Source: abp live

छठ पूजा में उपयोग की जाने वाली हर सामग्री, चाहे वह बर्तन हो,

वस्त्र हो या सूप का विशेष महत्व होता है.

Image Source: abp live

इनमें से एक चीज है सुपा,

जिसे पूजा का अहम हिस्सा माना गया है.

Image Source: abp live

ज्यादातर लोग बांस वाले सुपे का इस्तेमाल करते हैं,

हालांकि वहीं कुछ लोग पीतल के बने सुपे का इस्तेमाल करते हैं.

Image Source: abp live

ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि

अर्घ्य के लिए बांस का सुपा शुभ है या पीतल का.

Image Source: abp live

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बांस के सूपे का सबसे ज्यादा महत्व होता है.

यह पूरी तरह प्राकृतिक और सात्विक होता है.

Image Source: abp live

ऐसी मान्यता है कि जैसे बांस तेजी से बढ़ता है, वैसे ही बांस के सुपे में पूजा करने से

संतान की तरक्की और जीवन में सफलता तेजी से बढ़ती है.

Image Source: abp live

नए जमाने में लोग अब पीतल का सुपा इस्तेमाल करने लगे हैं.

शास्त्रों में पीतल को सूर्य का धातु माना गया है.

Image Source: abp live

पीतल से घर में वैभव, धन और समृद्धि आती है.

दरअसल छठ पूजा में दोनों सुपों का अर्घ्य देना शुभ माना जाता है

Published by: हर्षिका मिश्रा
Image Source: abp live