शुरुआत हो चुकी है.
वस्त्र हो या सूप का विशेष महत्व होता है.
जिसे पूजा का अहम हिस्सा माना गया है.
हालांकि वहीं कुछ लोग पीतल के बने सुपे का इस्तेमाल करते हैं.
अर्घ्य के लिए बांस का सुपा शुभ है या पीतल का.
यह पूरी तरह प्राकृतिक और सात्विक होता है.
संतान की तरक्की और जीवन में सफलता तेजी से बढ़ती है.
शास्त्रों में पीतल को सूर्य का धातु माना गया है.
दरअसल छठ पूजा में दोनों सुपों का अर्घ्य देना शुभ माना जाता है