चन्द्रमा 7th हाउस में होने से

पति-पत्नी में मतभेद हो सकता है.

Image Source: abplive

मार्केट में अपनी व्यावसायिक

गतिविधियों का और अधिक विस्तार करें.

Image Source: abplive

बिजनेस में कोई नया कार्य र्स्टाट करना चाहते हैं, तो पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें

और उसके बाद अगर आप उसे र्स्टाट करना चाहते हैं, तो आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा.

Image Source: abplive

नौकरी पेशा व्यक्तियों को ओवरटाइम करना पड़ सकता है,

ज्यादा तनाव और कार्यभार की वजह से थकान और कमजोरी हावी रहेगी.

Image Source: abplive

ऑफिस में किसी भी सहयोगी के साथ वाद-विवाद में ना पड़े,

इससे आपकी छवि भी खराब हो सकती हैं.

Image Source: abplive

पति-पत्नी के बीच सामंजस्य सुखद बना रहेगा,

किसी विपरीत लिंगी मित्र के साथ व्यवहार करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें.

Image Source: abplive

स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहें.

स्पोर्ट्स पर्सन टै्रक पर बेस्ट फ्रेंड्स के साथ प्रैक्टिस करते हुए वक्त बिताते हुए नजर आएंगे.

Image Source: abplive

यंग जनरेशन पर फेस्टिवल सीजन पर घर के कार्यां को

लेकर अन्य दिनों के मुकाबले कार्य का ज्यादा प्रेशर रहेगा.

Image Source: abplive

लक्की कलर वाइट,

लक्की नं-1, अन लक्की नं. 6

Image Source: abplive