चन्द्रमा 5th हाउस में होने से अचानक से

किसी से अच्छी मुलाकात हो सकती है.

Image Source: abplive

बिजनस को सेट करने में आपको धन संबंधित

आ रही परेशानियां दूर होगी.

Image Source: abplive

बिजनेसमैन के लिए प्लानिंग को पूरा करने का समय आ गया है,

तो वहीं दूसरी ओर व्यावसायिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी.

Image Source: abplive

वर्कस्पेस पर कुछ अच्छे मौके आपके हाथ

लगने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी.

Image Source: abplive

एंप्लॉयड पर्सन का ऑफिस में किसी के साथ विवाद हो सकता है,

लेकिन आपको सत्य का साथ नहीं छोड़ना है इस बात का ध्यान रखें.

Image Source: abplive

सोशल लेवल पर किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग बन सकती है.

डायबिटीज पेशेंट को कुछ समस्या हो सकती है.

Image Source: abplive

घर में बड़े भाई के साथ तालमेल बनाकर चले उनकी प्रसन्नता और आशीष आपके आत्मबल में वृद्धि करेगी,

फैमिली में हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा.

Image Source: abplive

लव एंड लाइफ पार्टनर की बातों को समझेंगे जिससे आपके रिश्तो में मिठास आएगी.

स्पोर्ट्स पर्सन के जीवन में कई सारे पॉजिटिव चेंज होंगे, जो उनके भविष्य को निखारेंगे.

Image Source: abplive

लक्की कलर ऑरेंज,

लक्की नं-7, अनलक्की नं. 5

Image Source: abplive