अक्सर लोग कहते हैं कि पता नहीं इस घर को किसकी नजर लग गई,

ऐसे में कभी अचानक घर में अशांति बढ़ जाती है, पैसों की रुकावट आने लगती है.

Image Source: abp live

इसके अलावा कई तरह की शारीरिक और मानसिक दिक्कतें पैदा होने लगती हैं,

या बिना कारण के थकान महसूस होने लगती है.

Image Source: abp live

ऐसे में घर को लगी नजर उतारने, सुख-शांति और

बरकत बढ़ाने के लिए वास्तु उपाय कर सकते हैं.

Image Source: abp live

कई लोग नजर लगने वगैरह जैसी बातों को नजरअंदाज करते हैं और इसे भ्रम मानते हैं,

हालांकि वस्तु शास्त्र में इसका जिक्र किया गया है साथ भी उपाय भी बताया गया.

Image Source: abp live

वास्तु के अनुसार घर में रोज धूप दिखाना या कपूर जलाना

सबसे शक्तिशाली उपाय माना गया है.

Image Source: abp live

सबसे पहले धूपधानी में एक धूप कप, दो फूल वाली लौंग, कपूर के कुछ टुकड़े,

एक क्रश किया हुआ तेजपत्ता और पीली सरसों के कुछ दाने जरूर डालें.

Image Source: abp live

अगर आप घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी से परेशान हैं, तो इन्हें जलाकर शाम के समय इसकी धूप को

घर कर हर कोने में दिखाएं. खासतौर पर मुख्य द्वार, रसोई और पूजा स्थान में.

Image Source: abp live

मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के व्यापार और

व्यक्तिगत जीवन में आ रही अड़चन टल जाती है.

Image Source: abp live

इससे घर में खुशहाली का माहौल बन रहता है, नकारात्मक सोच दूर होती है,

रिश्तों में मिठास और घर में बरकत भी आने लगती है.

Image Source: abp live