ऐसे में कभी अचानक घर में अशांति बढ़ जाती है, पैसों की रुकावट आने लगती है.
या बिना कारण के थकान महसूस होने लगती है.
बरकत बढ़ाने के लिए वास्तु उपाय कर सकते हैं.
हालांकि वस्तु शास्त्र में इसका जिक्र किया गया है साथ भी उपाय भी बताया गया.
सबसे शक्तिशाली उपाय माना गया है.
एक क्रश किया हुआ तेजपत्ता और पीली सरसों के कुछ दाने जरूर डालें.
घर कर हर कोने में दिखाएं. खासतौर पर मुख्य द्वार, रसोई और पूजा स्थान में.
व्यक्तिगत जीवन में आ रही अड़चन टल जाती है.
रिश्तों में मिठास और घर में बरकत भी आने लगती है.