मेष राशि आज चन्द्रमा चौथे भाव में हैं,
जिससे पारिवारिक समस्याएँ परेशान कर सकती हैं.


लग्जरी या गैरज़रूरी
चीज़ों में खर्च से बचें.


घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह
लेना लाभकारी रहेगा.


ऑफिस या कॉर्पोरेट मीटिंग में किसी की
नकारात्मक टिप्पणी से परेशान हो सकते हैं.


अपनी भावनाओं पर ध्यान दें और
दूसरों की बातों को ज्यादा महत्व न दें.


सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन शारीरिक
कमजोरी महसूस हो सकती है.


पुराने पारिवारिक विवाद आपके
लिए तनाव का कारण बन सकते हैं.


स्पोर्ट्स पर्सन प्रैक्टिस के
दौरान चोट से सावधान रहें.


मानसिक शांति बनाए रखें
और समझदारी से निर्णय लें.