चन्द्रमा 9th हाउस में होने से

आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा.

Image Source: abp live

बिजनेसमैन की ग्रह स्थिति बेहतर बनी हुई है, इस समय

तो आपके विरोधी भी आपसे मित्रता करने का प्रयास करेंगे.

Published by: हर्षिका मिश्रा
Image Source: abp live

बिजनेसमैन के फाइनेंस संबंधी कार्य

व्यवस्थित तरीके से पूरे हो जाएंगे.

Image Source: abp live

फेस्टिव सीजन पर आतिथ्य सत्कार में भी उचित समय व्यतीत होगा,

मानसिक शांति कि चाह में किसी एकांत अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जाने का विचार करेंगे.

Image Source: abp live

वर्कस्पेस पर उन्नति और मान-सम्मान प्राप्त होगा,

दूसरे लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे.

Image Source: abp live

पारिवारिक विरासत में हिस्सा मिलने की

संभावना बन रही है.

Image Source: abp live

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट एंड स्पोर्ट्स पर्सन आप अपने परिवार

के सदस्यों के साथ कुछ भावनात्मक चर्चा कर सकते हैं.

Image Source: abp live

बात करें सेहत की तो फेस्टिव सीजन पर तले-भुने खाने से

आपके एसिडिटी से पीड़ित होने की संभावना है.

Image Source: abp live

लक्की कलर ग्रे, लक्की नं-3,

अनलक्की नं. 9

Image Source: abp live