मेष राशि- कल आपकी नौकरी में कोई बड़ी चुनौती का सामना हो सकता है.



वृषभ राशि- आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं.



मिथुन राशि- कल आपकी मुलाकात आपके किसी प्रिय  संबंधी से हो सकती है.



कर्क राशि- संतान की ओर से भी आपका मन संतुष्ट रहेगा.



सिंह राशि- थोड़ी सी भी परेशानी होने पर चिकित्सक को अवश्य दिखाएं.



कन्या राशि- आप अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल अच्छे कार्यों में लगाए.



तुला राशि- व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन शानदार रहेगा.



वृश्चिक राशि- युवा जातक कल अपने करियर को लेकर बहुत चिंतित रहेंगे.



धनु राशि- आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं.



मकर राशि- आपका मन आपकी संतान की ओर से संतुष्ट रहेगा.



कुंभ राशि- अधिकारी आपके कार्य को देखकर आपकी आय मे बढ़ोतरी कर सकते हैं.



मीन राशि- आप अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को सम्मिलित करें.