मेष राशि- परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगा सकती है.



वृषभ राशि- किसी काम को लेकर आपके मन में दुविधा बनी हुई है, तो उसे आज ना करें.



मिथुन राशि- माता-पिता से आप कोई मदद मांगेंगे, तो आसानी से मिल जाएगी.



कर्क राशि- आप अपनी सेहत को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना बरते.



सिंह राशि- किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें जीत अवश्य मिलेगी.



कन्या राशि- तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बधाएं आ रही थी, तो आज दूर होगी.



तुला राशि- आपका किसी संपत्ति को खरीदने का सपना आज पूरा होगा.



वृश्चिक राशि- विद्यार्थियों को  किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.



धनु राशि- अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा.



मकर राशि- आपकी लापरवाही के कारण आपसे कोई गलती हो सकती है.



कुंभ राशि- किसी को धन उधार देने से पहले सोच विचार अवश्य करें.



मीन राशि- नौकरी में आपको प्रमोशन मिल सकता है.